Einstein जनम १४ मार्च १८७९ जर्मनी में हुआ था। उन्होंने थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी का विकास किया था जो की मॉडर्न फिजिक्स के दो पायो में से एक है। उन्होंने अपने सारे नोबल प्राइज के पैसे अपनी पत्नी Mileva के नाम कर दिए ताकि डाइवोर्स के बाद वो पैसे अपने बेटे के लिए इस्तेमाल कर सके। Albert Einstein[1879-1955] हम सभी जानते है की Einstein कितने महान सइंस्टिस्ट थे। अगर आपको पता न हो तो हम बतादे की उनका IQ 160 था फिर भी उनको उनका अपना फ़ोन नंबर भी याद नहीं रेहताथा। एकबार जब Einstein ट्रैन में सफर कर रहे थे, तब कंडक्टर उनकी टिकट चेक करने आये। Einstein ने अपनी जेब में ढूंढ़ने लगे तब कंडक्टर पेहचान गया और बोलै,'' आप फ्री में मुसाफरी कर सकते है'' तब Einstein जवाब दिया की, '' आपका धन्यवाद, पर अगर मेने अपनी टिकट नहीं ढुंडी तो मुझे पता नहीं चलेगा की मुझे कहा उतरना है।'' दूसरी बात इ की जब इजराइल के फर्स्ट प्रेजिडेंट Chaim Weizmann की मृत्यु के बाद David Ben-Gurion ने Einstein को उन्होंने सेकंड प्रेजिडेंट बनने के लिए प्रस्ताव दिया लेकिन Ein...
Our blog is about top movies, anime, tips, information etc. You can find best movies and anime to watch. We also give information about some important topics.