Einstein जनम १४ मार्च १८७९ जर्मनी में हुआ था। उन्होंने थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी का विकास किया था जो की मॉडर्न फिजिक्स के दो पायो में से एक है। उन्होंने अपने सारे नोबल प्राइज के पैसे अपनी पत्नी Mileva के नाम कर दिए ताकि डाइवोर्स के बाद वो पैसे अपने बेटे के लिए इस्तेमाल कर सके।
Albert Einstein[1879-1955]
हम सभी जानते है की Einstein कितने महान सइंस्टिस्ट थे। अगर आपको पता न हो तो हम बतादे की उनका IQ 160 था फिर भी उनको उनका अपना फ़ोन नंबर भी याद नहीं रेहताथा। एकबार जब Einstein ट्रैन में सफर कर रहे थे, तब कंडक्टर उनकी टिकट चेक करने आये। Einstein ने अपनी जेब में ढूंढ़ने लगे तब कंडक्टर पेहचान गया और बोलै,'' आप फ्री में मुसाफरी कर सकते है'' तब Einstein जवाब दिया की, '' आपका धन्यवाद, पर अगर मेने अपनी टिकट नहीं ढुंडी तो मुझे पता नहीं चलेगा की मुझे कहा उतरना है।''
दूसरी बात इ की जब इजराइल के फर्स्ट प्रेजिडेंट Chaim Weizmann की मृत्यु के बाद David Ben-Gurion ने Einstein को उन्होंने सेकंड प्रेजिडेंट बनने के लिए प्रस्ताव दिया लेकिन Einstein ने यह कह के मना कर दिया की उनकी उम्र ७३ साल इसके लिए बहोत ज्यादा है और वो थिकसे दूसरे लोगो के साथ बात नहीं कर सकते।
जब उनका जनम हुआ था तब उनका सर शेप में नहीं था। उनका सर नार्मल साइज से बड़ा था जिस वजहसे उनके माता पिता हमेशा चिंतित रेहतेथे। उन्होंने ४ साल तक बात नहीं कीथी
अगर आपको ऐ पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर कीजिये।
Wow thanks for this
ReplyDeleteThis lets us know about him