THE GAMING BEAST ASUS ROG PHONE 5
आप सब को पता ही होगा की Asus ROG Phone 5 गेमिंग फ़ोन है। अभी हाल ही में Asus ROG Phone 5 इंडिया में 10th march 2021 में लॉन्च हुआ था। इस फ़ोन की डिस्प्ले 6.78- inch है जिसका रेसोलुशन 1080x2448 है। Asus ROG Phone 5 इंडिया का पहला गेमिंग फ़ोन है जिसमे Qualcomm snapdragon 888 processor है। इस फ़ोन में आपको 8 GB RAM और 128 GB Storage दी जाएगी। Asus ROG Phone 5 में Android 11 और इसमें 6000mah तक की बैटरी आती है। अगर आपको पता ना हो तो हम बता दे की ऐ जो बैटरी है वो स्प्लिट बैटरी जिसमे दोनों में 3000mah है जिससे दोनों मिलके 6000mah की कुल बैटरी मिलती है। इसमें type-c फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इस फ़ोन में साइड चार्जिंग सपोर्ट भी है ताकि आप लैंडस्केप मोड में आसानीसे गेमिंग खेल सके।
अब अगर कैमरा की बात करे तो Asus ROG Phone 5 रियर पैक्स में 64-megapixel प्राइमरी कैमरा f/1.8 aperture, 13-megapixel camera f/2.4 aperture और 5-megapixel camera f/2.0 aperture के साथ। रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस है। इस फ़ोन के आगे की कैमरा की बात करे तो 24-megapixel कैमरा f/2.45 aperture के साथ।
Asus ROG Phone 5 में Android 11 और 128GB फ़ोन स्टोरेज है। Asus ROG Phone 5 में नैनो-सिम और नैनो सिम कार्ड्स दोनों सपोर्ट है। Asus ROG Phone 5 की हाइट 172.80, विड्थ 77.20, थिकनेस 10.29mm और उसका वजन 238.00 ग्राम्स है। Asus ROG Phone 5 दो वेरिएंट में है एक फैंटम ब्लैक और दूसरा स्टॉर्म वाइट।
Asus ROG Phone 5 में Wi-Fi 802.11 yes, GPS, Bluetooth v5.20, NFC, USB Type -C, 3G and 4G दोनों सिम कार्ड्स में सपोर्ट है। अगर सेंसर की बात करे तो Accelerometer, ambient light sensor, compass/ magnetometer, gyroscope, proximity sensor,और इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट है। इस फ़ोन खास गेमिंग के लिए Super fast Ultrasonic air trigger 5 दिए गए जिस्सेस आपको गेम्स खेलने आसानी हो।
अब अगर इस फ़ोन की प्राइज की बात करे तो ऐ दो वेरिएंट में है।
8GB+128GB - 49,999
12GB+256Gb - 57,999
अगर आपको ऐ जानकर पसंद आयी होतो प्लीज शेयर कीजिये और कमेंट कीजिये।
Hii
ReplyDeletePrice kya hi
ReplyDeleteHi
ReplyDeleteHi
DeleteHi
Delete